रामगढ़: शहर के पुराने एनएच-33 पर बुधवार को गुरु नानक पब्लिक स्कूल के पास सूखा पेड़ गिरने से बाइक सवार युवक और एक बच्चा घायल हो गए। पेड़ गिरने से सड़क यातायात भी बाधित हो गया।
बताया गया है कि घायलों में रांची निवासी विकास कुमार यादव और आयुष कुमार (10) शामिल हैं।
विकास बाइक से आयुष को हजारीबाग छोड़ने जा रहा था। इस बीच यह हादसा हो गया।
थाना प्रभारी विद्या शंकर ने बताया कि पेड़ को कटवा कर सड़क यातायात बहाल करने काम चल रहा है।
इसके लिए आरा मशीन से कारीगरों को बुलाया गया है।