रामगढ़ : जिले के सेवटा गांव में रांची रोड -गोमो रेलखंड (Ranchi Road – Gomoh Rail Section) पर रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने की सूचना (Railway Crossing Closure Notice) ने ग्रामीणों के होश उड़ा दिए हैं। मंगलवार को रेलवे के अधिकारी रेलवे क्रॉसिंग को बंद कराने आए थे।
लेकिन वहां पर ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर लगभग 25 गांव के ग्रामीण गोलबंद हो गए। इस संबंध में ग्रामीणों ने DRM, DC, विधायक व अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर ओवरब्रिज निर्माण कराने की मांग की है।
ग्रामीणों ने कहा है कि Gate No. 32/B1/T को बंद करने के पूर्व ओवरब्रीज बनवाने के लिए प्रमण्डलीय रेलवे प्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे धनबाद प्रमण्डल के साथ-साथ उपायुक्त कार्यालय में आवेदन दिया गया था। माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के द्वारा अनुशंसा पत्र DRM को दिया जा चुका है।
भौतिक सत्यापन ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया था
रेलवे क्रॉसिंग को बंद कराने के लिए प्रतिनियुक्त प्रतिनिधि परमानन्द प्रसाद, सहायक डीविजनल अभियंता, बरकाकाना के द्वारा दिनांक 12.06.2023 को गेट नं० 32/B1/T का, जहां ओवरब्रीज बनना प्रस्तावित है, का भौतिक सत्यापन ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया था।
उन्होंने उसी दिन यह स्पष्ट किया कि वैकल्पीक निर्मित सड़क हम ग्रामीणों एवं आस-पास के 25-30 गाँवों के हित में नहीं है।
वैकल्पिक व्यवस्था के लिए उन्होंने पोल नं0 90/25 तथा 90/27 के बीच ओवरब्रीज के निर्माण के लिए स्थल को चिन्हित किया था।
ग्रामीणों की मांग पर DC चंदन कुमार ने तत्काल पहल की
अगर उक्त गेट नं0 32/B1/T को बंद कर दिया जाता है तो सेवटा के ग्रामीणों को खेतीबारी करने के लिए रास्ता अवरूद्ध हो जायेगा।
छात्र-छात्राओं को विद्यालय तथा महाविद्यालय (School and College) जाने में काफी असुविधा होगी। हम सभी 25-30 गांवों के ग्रामीणों के लिए पुराना NH-33 जाने के लिए कोई रास्ता नहीं बच जायेगा।
ग्रामीणों की इस मांग पर DC चंदन कुमार ने तत्काल पहल की है। उन्होंने कहा है कि चार दिनों के अंदर वह खुद स्थल निरीक्षण करेंगे और उचित निर्णय लिया जाएगा।