रामगढ़: ईट राइट इंडिया अभियान के तहत शुक्रवार को रामगढ़ शहर अंतर्गत सुभाष चौक से अनुमंडल कार्यालय तक मैराथन का आयोजन किया गया।
इस दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, वन प्रमंडल पदाधिकारी वेद प्रकाश कंबोज एवं अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की।
मैराथन खत्म होने के उपरांत अनुमंडल कार्यालय में सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त माधवी मिश्रा ने मैराथन में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ईट राइट इंडिया अभियान के उद्देश्यों के प्रति जानकारी दी।
उन्होंने सभी से खानपान की आदत को सुधारने, स्वस्थ एवं पौष्टिक आहार लेने, खाद्य पदार्थों की खरीदारी करते वक्त एक्सपायरी डेट की जांच करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों को मैराथन में हिस्सा लेने हेतु शुभकामनाएं भी दी।
मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मैराथन में हिस्सा लेने के लिए सभी को शुभकामनाएं देते हुए जंक फूड ना खाने तथा पौष्टिक आहार को जीवन में शामिल करने की अपील की।
उन्होंने सभी से प्रतिदिन दौड़ने को आदत में शामिल करने की अपील करते हुए इसके फायदों के प्रति भी सभी को जागरूक किया।
अनुमंडल पदाधिकारी मो. जावेद हुसैन ने ईट राइट इंडिया अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी से उद्देश्यों का पालन करने की अपील की।
उन्होंने ईट राइट इंडिया अभियान के तहत पूर्व में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं तथा प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चरण भोक्ता, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले रितेश कुमार रजक एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छोटेलाल कुमार तथा पूर्व में इट राइट राइट अभियान के तहत आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के सोनू शर्मा,
दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के ही अंकित कुमार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उत्क्रमित बालिका उच्च विद्यालय जमीरा की फरहीन सलमा को उपायुक्त माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा,
वन प्रमंडल पदाधिकारी वेद प्रकाश कंबोज, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा मोमेंटो प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम के दौरान ईट राइट इंडिया अभियान के तहत पूर्व में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र तथा सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉक्टर श्वेता अमृता लाकड़ा, जिला खेल पदाधिकारी अविनेश कुमार त्रिपाठी, अंचल अधिकारी रामगढ़ सुधीर कुमार, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।