रामगढ़: रामगढ़-पतरातू फोरलेन स्थित बुध बाजार के पास तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक को ज़ोरदार टक्कर (Bike And Car Accident) मार दी।
जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टक्कराई। इस घटना में 5 लोग घायल हो गए। जिसमें से 2 की हालत गंभीर है।
2 की स्तिथि गंभीर
घटना में बाइक और कार दोनों ही क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। और वाहनों को जब्त कर लिया।
घायलों में सारूबेडा निवासी शैलेन्द्र कुमार मेहता (35), हजारीबाग निवासी मनोज मेहता (45), चितरपुर शिवालय रोड़ निवासी बंटी कुमार (18), चितरपुर शिवालय रोड़ निवासी अंकित कुमार पिता कामेश्वर पांडेय (17) और अक्षय कुमार पिता शैलेश महतो (18) शामिल हैं।
घायलों में बंटी कुमार और शैलेन्द्र कुमार मेहता की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रिम्स (Rims) रेफर किया गया है। शैलेन्द्र के दोनों हाथ ओर दायां पैर दो जगह टूट गया है। जबकि बंटी को भी माथे में गंभीर चोट लगी है।