Ramgarh Dead Body: रामगढ़ (Ramgarh) पतरातु मुख्य मार्ग पर शनिवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद हुई है। सुबह जब आम नागरिक Morning Walk के लिए निकले तो शहर से महज 1 किलोमीटर आगे आर्मी कैंप गेट के समीप Divider पर ही एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची रामगढ़ पुलिस (Ramgarh Police) ने शव को कब्जे में ले लिया है।
रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि शव को Post Mortem के लिए भेज दिया गया है। उसकी मौत कैसे हुई इसका पता लगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसकी पहचान करने के लिए उसकी तस्वीर आसपास के थानों में भेजी गई है। साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी मृतक की तस्वीर भेजी गई है, ताकि उसकी पहचान जल्द से जल्द हो सके।