रामगढ़ में शादी समारोह के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान कई चीजों पर पाबंदियां लगाई गई हैं। लेकिन शादी समारोह और अंतिम संस्कार के कार्यक्रम पर पाबंदी नहीं है।

इन दोनों कार्यक्रमों के आयोजन के लिए किसी प्रकार की अनुमति और पास लेने की आवश्यकता भी नहीं है।

यह बात गुरुवार को एसडीओ कीर्ति श्री ने कही।

उन्होंने बताया कि पाबंदियों को लेकर लगातार उनके कार्यालय में लोगों के फोन आ रहे थे। इसकी वजह से उन्होंने एक सार्वजनिक आदेश भी निर्गत किया है।

उन्होंने कहा  कि राज्य सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन कड़ाई से कराया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

लेकिन इस दौरान शादी जैसे कार्यक्रम में 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति भी दी गई है। इसके अलावा अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में 30 लोगों के शामिल होने का निर्देश भी प्राप्त है।

इन दोनों कार्यक्रमों के आयोजन के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति जिला कार्यालय या उनके कार्यालय से निर्गत नहीं की जाएगी।

लोगों को इसकी आवश्यकता नहीं है। लेकिन उनके कार्यक्रमों में अगर राज्य सरकार के निर्देशों का उल्लंघन होगा तो कार्रवाई भी जरूर होगी।

Share This Article