Highway Driver with Illegal Sand Arrested: रामगढ़ DC के निर्देश के आलोक में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन पर रोकथाम को लेकर जिला खनन पदाधिकारी (District Mining Officer) पूरी तरह से एक्शन में है।
जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में खान निरीक्षक राहुल कुमार द्वारा रामगढ़ जिले के कुजू ओपी एवं बरकाकाना ओपी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध कोयला (Illegal Coal) की तस्करी करते ट्रक, टेलर एवं अवैध बालू ले जाते एक हाइवा को जप्त किया गया।
साथ ही चालक को गिरफ्तार करते हुए कोयला एवं बालू के वाहन मालिक, चालक, बिक्रीकर्ता एवं संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ कुजू एवं बरकाकाना ओपी प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी। वहीं अवैध खनन कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को अविलंब कार्रवाई को लेकर निर्देशित दिया।
बिना चलान के कोयले एवं बालू का हो रहा था परिहवन
जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार गुप्ता को गुप्ता को सूचना मिल रही थी कि अवैध कारोबार किया जा रहा है। जिस पर अविलंब कार्रवाई करते हुए खान निरीक्षक को निर्देशित किया जिसके बाद खान निरीक्षक के द्वारा कुजू ओपी अंतर्गत् राष्ट्रीय राजमार्ग बोगाबार के पास एक ट्रक एवं एक ट्रेलर को कोयला ले जाते देखा गया।
जिसके बाद ट्रक चालक से कागजात की मांग की गयी। चालक द्वारा उपलंध करावाए गए कागजात की जांच की गयी तो बिना ई परिवहन चालान के कोयला ले जाया जा रहा था। वहीं एक ही ई-वे नंबर पर दोना वाहनों पर कोयले की तस्करी की जा रही है।
जिस पर कार्रवाई करते हुए लगभग 60 टन कोयला समेत ट्रक को जप्त कर लिया गया । वहीं चालक मिथलेश कुमार यादव एवं टेलर चालक मेघन प्रसाद दांगी को गिरफ्तार किया गया। बिक्री कर्ता रामकुमार सिंह पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।
लगभग 700 CFT बालू समेत वाहन को जप्त
इधर रामगढ़ में छापेमारी के दौरान हाइवा बालू लदा पाया। वाहन चालक के द्वारा ई-परिवहन चालान नहीं दिखाया गया। जिसके बाद लगभग 700 CFT बालू समेत वाहन को जप्त करते हुए चालक लालमोहन बेदिया को गिरफ्तार कर लिया गया ।
साथ ही इसके पश्चात वाहन,मालिक,चालक एवं संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई।