रामगढ़ : गुरुवार को लूटपाट (Robbery) के आरोपी संतोष पांडेय (Santosh Pandey) को रामगढ़ जिला पुलिस ने कटकमसांडी थाना क्षेत्र के हेसाकुदर गांव से दबोच लिया।
बताया जाता है कि वह मारा जा चुका अपने साढू कुख्यात अपराधी बालगोविंद पांडेय (Criminal Balgovind Pandey) की मां के श्राद्ध कर्म में हेसाकुदर आया था।
10-11 मई की रात तकरीबन दो-तीन बजे पुलिस वहां पहुंच कर तलाशी (Search) लेने लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया। फिर पुलिस उसको रामगढ़ थाना क्षेत्र के रजरप्पा ले गई, जहां पूछताछ की जा रही है।
1 साल पहले निकला था जेल से सजा काटकर
जानकारी के अनुसार, संतोष पांडेय एक वर्ष पहले लूटपाट और हत्या मामले (Robbery and Murder Cases) में जेल से सजा काटकर बाहर निकला था। पुलिस की निगाह उस पर थी।
पुलिस के अनुसार, रामगढ़ जिला क्षेत्र में कुछ ही दिन पहले बैंक और ज्वेलर्स दुकान में लूटपाट कांड (Bank and Jewelers Shop Robbery Incident) को उसने अंजाम दिया था। इसी मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।