रामगढ़: रामगढ़ थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार की है। मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार महतो ने बताया कि तीन दिन पूर्व चट्टी बाजार से स्प्लेंडर बाइक (जेएच 02एबी 9325) की चोरी हुई थी।
मामले को संज्ञान में लेते हुए लगातार संभावित जगहो पर छापामारी की जा रही थी।
छापामारी के दौरान गुप्त सूचना पर गोला थाना क्षेत्र के सोटे गांव निवासी विष्णु चरण महतो पिता शिवयल महतो के घर में छापामारी की गई।
छापामारी के दौरान उक्त चोरी की बाइक बरामद की गई। साथ ही विष्णु चरण महतो को गिरफ्तार कर रामगढ़ थाना लाकर पूछताछ की गई।
इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर मंगलवार को विष्णु चरण महतो को जेल भेज दी।
थाना प्रभारी रोहित कुमार महतो ने बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाई जाएगी, ताकि अपनी अपनी गाड़ियों को कैसे सुरक्षित रख सके।
साथ ही बाइक चोरी की अन्य घटनाओं का भी उद्भेदन करने का प्रयास किया जा रहा है।
रामगढ़ थाना में प्राथमिकी अभियुक्त बालडीह ओरमांझी निवासी महेश करमाली को गिरफ्तार कर रामगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार जेल भेज दिया।