रामगढ़: सरदार वल्लभ भाई पटेल की 178वीं जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel 178th Birth Anniversary) को रामगढ़ पुलिस प्रशासन ने राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के रूप में मनाया।
इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने परेड मार्च पास्ट का आयोजन किया। सुभाष चौक से आयोजित मार्च पास्ट मेन रोड, थाना चौक होते हुए पुलिस लाइन पहुंची।
पुलिस लाइन में DC चंदन कुमार (DC Chandan Kumar) की मौजूदगी में परेड का आयोजन हुआ। इस दौरान DC चंदन कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों, स्काउट एंड गाइड के कैडेट, NCC कैडेट्स, स्कूली छात्र-छात्राओं को देश सेवा और सद्भावना की शपथ दिलाई।
कई लोग थे मौजूद
इस परेड मार्च पास्ट (Parade March Past) में रामगढ़ पुलिस की चार टुकड़ियां, NCC बैंड, गांधी स्मारक प्लस टू हाई स्कूल के बच्चे, स्काउट एंड गाइड कैडेट, कस्तूरबा गांधी विद्यालय का बैगपाइपर बैंड आदि शामिल थे।
इस अवसर पर NDC रविंद्र कुमार गुप्ता, पतरातू SDPO वीरेंद्र कुमार चौधरी, DSP हेडक्वार्टर संजीव कुमार मिश्रा, प्रशिक्षु DSP फैजल अहमद, शार्जेंट मेजर मंटू यादव, रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार, मेजर किशोर कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।