रामगढ़ पुलिस ने 772 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब और 217 लीटर महुआ किया बरामद, 7 गिरफ्तार

Central Desk
2 Min Read

Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जगह-जगह नशीले पदार्थ और अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान (Raid Operation) चलाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध शराब को लेकर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को पुलिस ने 772 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (Illicit English Liquor) और 217 लीटर अवैध देसी महुआ शराब बरामद किया है।

वहीं 280 किलो जावा महुआ को भी नष्ट किया गया। साथ ही मौके से 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार (Arrest) कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इन जगह से बरामद किए गए अवैध शराब

– पतरातू थाना क्षेत्र के कोतो गांव निवासी विक्रांत कुमार के घर से बिक्री के लिए रखे गए 228 बोतल अवैध विदेशी शराब जब्त‌

– बासल थाना निवासी रमेश साहू के दुकान से अवैध अंग्रेजी शराब की 47 बोतल जब्त।

- Advertisement -
sikkim-ad

– भदानी नगर ओपी क्षेत्र के चिकोर निवासी जितेंद्र प्रसाद कुशवाहा के घर से 20 लीटर अवैध महुआ शराब और एक क्विंटल जावा महुआ बरामद।

– भुरकुंडा के नकुल के घर से 106 लीटर देसी महुआ शराब और 180 किलो जावा महुआ बरामद।

– बरकाकाना में देवानंद बेदिया के दुकान और मकान से बिक्री के लिए रखे 143 बोतल अवैध विदेशी शराब जब्त।

– रामगढ़ थाना क्षेत्र के अरगड्डा के राजेश सागर के घर से 10 बोतल अंग्रेजी शराब व 50 लीटर महुआ शराब जब्त।

– आर्यन लाइन होटल से 41 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त।

– रजरप्पा थाना क्षेत्र के राजू महतो के घर से 37 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त।

– कुजू ओपी क्षेत्र के वीरेंद्र महतो के पान दुकान व उनके आवास से भारी मात्रा में 141 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद।

– बेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के केदला से 68 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त।

Share This Article