Ramgarh Coal Hyva : सोमवार को रामगढ़ (Ramgarh ) पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर Kujju Railway Siding से निकल रहे कोयला लदे 6 हाइवा को जांच पड़ताल के दौरान जब्त कर लिया।
पुलिस सभी वाहनों को Ramgarh थाना ले आई। इसके बाद खनन विभाग को पत्र लिखा है, जिसमें वाहनों के चालान और कोयले की जांच की मांग की गई है।
बताया जा रहा है कि यह कोयला कुज्जू रेलवे साइडिंग (Kujju Railway Siding) से चालान मैनेज करके कुज्जू स्थित एक इस्पात प्लांट में गिराने की तैयारी थी। हालांकि जांच के बाद ही पूरे मामला का खुलासा हो पाएगा।