रामगढ़ : झारखंड में अवैध शराब का कारोबार (Illicit Liquor Trade) थमने का नाम नहीं ले रहा है। झारखंड से ट्रकों में भरकर अवैध शराब दूसरे प्रदेशों में खपाया जाता है।
कुजू पुलिस ने अवैध शराब (Illicit Liquor) से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। सोमवार को एसडीपीओ किशोर कुमार रजक (SDPO Kishore Kumar Rajak) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कुजू थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एक ट्रक जेएच 10 एई 4271 को पकड़ा। जिस पर गॉडफादर कंपनी का बीयर लदा हुआ था।
इस पूरे ट्रक पर बीयर की 1375 पेटियां लादी गई थीं। उन्होंने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुजू पुलिस ने रविवार की रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया।
इस दौरान कुजू पुलिस ने आर काटा चेक पोस्ट के पास एक ट्रक को जब रुकने का इशारा किया तो वह रुका नहीं।
ट्रक में लदी हुई थी गॉडफादर कंपनी का बियर
ट्रक ड्राइवर के द्वारा गाड़ी को लेकर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस ने पीछा कर उस ट्रक को पकड़ा। इस दौरान एक तस्कर फनी राम को भी गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार तस्कर बोकारो जिले के पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचकीरो टोला बुटवरिया गांव का रहने वाला है।
SDPO ने बताया कि जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसपर गॉडफादर कंपनी का बियर (Godfather Company Beer) की पेटियां लदी हुई थी। गाड़ी में कुल 16520 बियर का बोतल मौजूद था।