रामगढ़: गिद्दी थाना में गिद्दी बुध बाजार निवासी राजविंद्र सिंह ने मारपीट (Beating) करने के आरोप में 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज (FIR) कराया। युवक ने रविराज सिंह, अनिकेत साहू और शिवम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
प्राथमिकी के अनुसार दिन में राजविंद्र सिंह (Rajvinder Singh) गिद्दी बरगाछ के पास सैलून के नज़दीक खड़ा था तभी तीनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी।