Palamu News: रामगढ थाना पुलिस ने ग्राम धावा के बेहराखाड़ टोला (Behrakhad Tola) में छापामारी कर एक बुजुर्ग माना मुंडा (65) को एक नाली भरठुआ बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना पर Police ने कार्रवाई की। बंदूक बरामद होने पर पूछताछ में माना मुंडा ने कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया। ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया।
थाना प्रभारी नीलेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि धावा के बेहराखाड़ टोला में एक व्यक्ति अवैध रूप से अपने घर में हथियार रखे हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस मौके पर पहुंची।
सर्च करने पर माना मुंडा के मिटटी से बने घर के आंगन के बगल वाले कमरे से एक लकड़ी एवं लोहे का बना एक नाली भरठुआ बन्दुक (Gun) बरामद हुआ।
अवैध आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। गुरूवार को उसे न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया है।