Ramgarh Police Flag March: रामनवमी त्योहार (Ramnavmi Festival) को लेकर रामगढ़ (Ramgarh ) में मंगलवार को बड़े पैमाने पर मंगला जुलूस (Mangala Procession) निकाला जाएगा।
इसके लिए रामनवमी पूजा महासमिति ने पहले से ही तैयारी कर ली है। जिले के तमाम अखाड़ों और रामनवमी समितियों के सदस्यों को इस मंगला जुलूस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
रामनवमी महासमिति के पदाधिकारियों ने पूरे जिले में इसके लिए Announcement भी करवाई है। शहर के सिद्धू कान्हू मैदान से मंगला जुलूस की शुरुआत होगी।
यह जुलूस बाजार टांड़, चट्टी बाजार, झंडा चौक, थाना चौक, मेन रोड होते हुए Football Ground तक जाएगी। इस जुलूस में झंडा व हरवे हथियार के साथ समिति के सदस्य शामिल होंगे और भगवान राम के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करेंगे।
महासमिति के अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने सभी रामगढ़ वासियों से जुलूस में शामिल होने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि Rammalala के विराजमान होने के बाद पहली बार रामनवमी मनाया जा रहा है। इस बार भव्यता से मनाया जाएगा। अयोध्या में विराजमान Shri Ram Lala जी की मूर्ति का प्रारूप जुलूस एवं झांकियों का मुख्य केंद्र रहेगा।
मंगला जुलूस को लेकर थाना प्रभारी अजय कुमार साहू के द्वारा सोमवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना परिसर से निकला पदाधिकारियों का यह पैदल मार्च शहर के तमाम गलियों और चौक चौराहों से होकर गुजरा।
इस दौरान संवेदनशील स्थानों पर भी पुलिस ने यह संदेश देने की कोशिश की कि कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था को भंग नहीं कर पाएगा। सामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाह है।