रामगढ़ प्रेस क्लब ने दिवंगत पत्रकार के परिजनों से की मुलाक़ात, मुख्यमंत्री से मदद का दिलाया भरोसा

News Desk
2 Min Read

रामगढ़:  रामगढ़ प्रेस क्लब ने एक बार फिर अपने कर्तव्यों और कर्मठता का परिचय दिया है। मंगलवार को जहां पूरा जिला महाशिवरात्रि की जश्न में डूबा हुआ था, वहीं इस संगठन ने दिवंगत पत्रकार मुकेश कुमार जिज्ञासु के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई।

इस मौके पर की गई आर्थिक सहायता उनके परिवारों को यह एहसास दिलाने के लिए की गई थी कि हर सुख दुख में रामगढ़ प्रेस क्लब उनके साथ खड़ा है।

रामगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष महेश मारवाह, उपाध्यक्ष एनके अग्रवाल, संयुक्त सचिव अनुज कुमार, अमितेश प्रकाश, बसंत कुमार ने स्वर्गीय मुकेश जिज्ञासु की पत्नी अर्चना सिन्हा को यह भरोसा दिलाया कि संगठन हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा।

अध्यक्ष महेश मारवाह ने कहा कि किसी भी परिवार के सदस्य की जाने का गम कभी खत्म नहीं होता। लेकिन रामगढ़ प्रेस क्लब गम बांटने के लिए हर मौके पर खड़ा रहेगा।

22 नवंबर 2021 की रात स्वर्गीय मुकेश जिज्ञासु के परिवार के लिए एक काली रात साबित हुई है। लेकिन रामगढ़ के पत्रकारों का साथ उस परिवार के साथ अभी भी जुड़ा हुआ है।

- Advertisement -
sikkim-ad

रामगढ़ प्रेस क्लब ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि वे उस परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराएं, ताकि यह परिवार अपनी जीविकोपार्जन के लिए कोई कार्य कर सकें।

Share This Article