RANCHI : NH-33 पर हवा में फुटबॉल की तरह उछल गई कार, दो की हालत गंभीर

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय NH-33 पर एक कार फुटबॉल की तरह उछल गई है। बुधवार को हुए इस हादसे में कार (JH-24 H-2561) पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि घायल में रामगढ़ शहर के नेहरू रोड गुढ़ियारी बाग निवासी सुदर्शन सिंह के पुत्र ईशान सिंह उर्फ निक्कू और उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है।

पुलिस के अनुसार कार पटेल चौक से कुजू की तरफ जा रही थी। कार कितनी स्पीड में थी कि कार पर सवार लोगों का उस पर नियंत्रण नहीं रहा।

हाईवे पर मां कल्याणी होटल के समीप अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई और फुटबॉल की तरह उछलती हुई दूसरे लेन में चली गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

जब कार हवा में थी उस दौरान कार में सवार एक युवक खिड़की को तोड़कर बाहर सड़क पर जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल एनएचएआई की टीम वहां पहुंची।

स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से घायलों को अस्पताल भेजा गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।

इस हादसे को जिन लोगों ने देखा उनका दिल सहम गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार कितनी स्पीड में थी कि वह सड़क पर दाएं बाएं हो रही थी।

उस कार में किसी दूसरी गाड़ी ने कोई टक्कर नहीं मारी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शायद कार चालक नशे में धुत होगा। जिसकी वजह से उसने सीधे डिवाइडर में टक्कर मारी।

डिवाइडर में टकराते ही कार हवा में उछल गई। हवा में उछलते हुई कार से जब एक युवक बाहर गिरा तो जैसे लगा कोई फिल्म की शूटिंग चल रही है। सड़क पर गिरते ही वहां खून की बौछारें निकलने लगी। कार के परखच्चे उड़ गए।

Share This Article