रामगढ़: रामगढ़ शहर में गणपति विसर्जन जुलूस में तांडव मचाने वाले स्कॉर्पियो को पुलिस ने बिहार राज्य से जब्त कर लिया है।
इस मामले की पुष्टि रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार महतो ने की है। उन्होंने बताया कि यह वही स्कॉर्पियो है जिस पर सवार चालक ने लगभग एक दर्जन लोगों को धक्का मारा था।
स्कार्पियो चालक के द्वारा जुलूस में शामिल लोगों को अपनी चपेट में लिया गया था।
किसी के धक्के से शहर के लोहा टोला निवासी अभिषेक विश्वकर्मा की मौत भी हुई थी।
इस मामले में मृतक अभिषेक विश्वकर्मा के पिता कृष्णा विश्वकर्मा के द्वारा रामगढ़ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।
पुलिस के अनुसार गाड़ी का चालक और मालिक अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी भी शीघ्र होगी।
गौरतलब है कि 12 सितंबर की रात शहर के झंडा चौक तालाब के पास स्कॉर्पियो चालक ने तेजी एवं लापरवाही से गाड़ी चला कर कई लोगों को टक्कर मारी थी।
गोला चट्टी बाजार बेसिक स्कूल के पास इस स्कार्पियो ने एक खड़ी गाड़ी को धक्का मारा था।
इसके बाद भागने के दौरान उसने अभिषेक विश्वकर्मा के अलावा गुड्डू मुंडा, अमित मालाकार, ओम प्रकाश अग्रवाल, रौनक विश्वकर्मा को भी इसी स्कारपियो ने जोरदार टक्कर मारी थी।
जिससे वे सभी घायल हो गए थे। कृष्णा विश्वकर्मा ने आरोप लगाया था कि इसी स्कार्पियो चालक के द्वारा जानबूझकर तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सभी लोगों को टक्कर मारी गई थी।
जिसकी वजह से अभिषेक विश्वकर्मा की मौत इलाज के दौरान हो गई।