रामगढ़: आरसीएमयू के नेता की गोली मारकर हत्या

Central Desk
1 Min Read

रामगढ़: राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के नेता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है आरसीएमयू के नेता रमेश विश्वकर्मा का गला भी रेत दिया।

अपराधियों ने शनिवार की रात घटना को अंजाम दिया। मामला जिले के रजरप्पा का है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के भेज दिया है।

रामगढ़: आरसीएमयू के नेता की गोली मारकर हत्या

एक देसी कट्टा बरामद

वहीं घटनास्थल से पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया है। सूत्रों के मुताबिक, रमेश विश्वकर्मा का पूर्व से ही विवादों से नाता रहा है।

हालांकि रमेश विश्वकर्मा की किस वजह से हत्या की गई है, अब तक वजह सामने नहीं आयी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सीसीएल प्रबंधन ने नौकरी से कर दिया था बर्खास्त

13 जुलाई 2020 को एसडीजेएम राकेश रोशन के न्यायालय ने रमेश विश्वकर्मा को भाई की पत्नी के साथ छेड़छाड़ के मामले में सजा सुनाई थी। हालांकि न्यायालय ने अपील में जाने के लिए बेल दे दी थी।

26 जुलाई 2020 को सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट में सीनियर डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के एरिया सेक्रेटरी रमेश विश्वकर्मा को सीसीएल प्रबंधन ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया था।

Share This Article