रामगढ़: रामगढ़ शहर के लोहार टोला होलिका दहन मैदान के पास गंगा टेलीकॉम नामक दुकान में सेंधमारी कर नकद सहित 60 हजार सामानों की चोरी कर ली गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
दुकानदार बिजुलिया तालाब रोड निवासी बंटी अग्रवाल ने दुकान में सेंधमारी कर चोरी के मामले में रामगढ़ थाने में आवेदन देकर दो युवकों पर चोरी करने का शक जाहिर किया है।
उन्होंने, आवेदन में कहा है कि वे रोजाना की तरह 25 जुलाई की रात्रि दुकान बंद कर घर चले गए थे।
26 जुलाई की सुबह दुकान खोला तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा है, और काउंटर पर रखे रुपए गायब है।
वहीं, उन्होंने दुकान की दीवार को भी टूटा पाया। उन्होंने, दुकान में सेंधमारी कर काउंटर में रखे 30 हजार नकद और करीब 30 हजार के सामान की चोरी होने की बात कही है।
उन्होंने, लोहार टोला निवासी कोका और पारसोतिया विक्की कुमार नामक युवक पर चोरी का शक जताया है।
इधर, पुलिस ने चोरी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।