रामगढ़: रविवार की देर शाम को माही रेस्टोरेंट के मालिक (Mahi restaurant owner) को अपराधियों ने गोली मारकर मौत (Shot Dead) के घाट उतार दिया।
वारदात रामगढ़ जिले के बासल थाना क्षेत्र की लबगा पंचायत के जिंदल रोड में हुई। बताया जाता है कि गोली मारकर बाइक पर सवार अपराधियों ने माही रेस्टोरेंट के मालिक रोशन कुमार साव का मर्डर (Murder of Roshan Kumar Saw) कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद तत्काल भाग गए।
मारी गईं 3 गोलियां
जानकारी के अनुसार, रोशन कुमार साव के सीने और सिर में गोली मारी गई है। मैं तीन गोलियां मारी गई। तुरंत स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पतरातू SDPO वीरेंद्र चौधरी तथा बासल थाना के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं। CCTV फुटेज खंगाल कर अपराधियों की जानकारी जताई जा रही है। गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोग दहशत में आ गए।