रामगढ़: रोटरी रामगढ़ सिटी (Rotary Ramgarh City) 10 माह की बच्ची को गिफ्ट में उसकी जिंदगी देने वाला है। बच्ची के दिल में छेद है। संस्था उसका ऑपरेशन (Heart Operation) करायेगी। ऑपरेशन कोच्चि (केरल) के प्रसिद्ध अमृता अस्पताल में निःशुल्क (Amrita Hospital) होगा।
संगठन के अध्यक्ष रवि अग्रवाल (Ravi Agarwal) ने कहा कि 4 अक्टूबर को रांची के राज हॉस्पिटल में 10 माह की निदा फारुखी की स्क्रीनिंग कराई गई थी। यह स्क्रीनिंग एम्स कोच्चि के प्रसिद्ध डॉ ब्रजेश पी कोटाईल एवं उनकी टीम द्वारा की गई।
स्क्रीनिंग में इकोकार्डियोग्राफ, ECG , एक्सरे इत्यादि की गई। रवि अग्रवाल ने कहा कि इसके अलावा शहर के बिजुलिया निवासी चार वर्षीय शिवांश शर्मा के दिल में भी छेद है। उसको स्क्रीनिंग के लिए शनिवार को राज अस्पताल रांची भेजा जाएगा।
रोटरी रामगढ़ सिटी के चार्टर प्रेसिडेंट उमेश राजगढ़िया ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रोटरी के द्वारा बच्चों की ओपन हार्ट सर्जरी निःशुल्क कराई जा रही है।
झारखंड और बिहार में विभिन्न स्थानों पर स्थित अपने 104 क्लबों एवं 4000 रोटरी सदस्यों के माध्यम से सेवा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निदा फारूकी को 6 नवंबर को ऑपरेशन के लिए केरल राज्य के कोच्चि के अस्पताल में भेजा जाएगा। निःशुल्क ऑपरेशन के लिए आर्थिक सहयोग देकर रामगढ़ सिटी के सदस्य भेजेंगे।
नीला पड़ जाता है मरीज बच्चे का रंग
रोटरी रामगढ़ सिटी के निवर्तमान अध्यक्ष हरीश चौधरी अपील की यदि आपके आसपास कोई ऐसा बच्चा है जिसके हृदय में जन्मजात छेद है, जिसकी आयु 18 वर्ष से कम हो, ऐसे किसी भी बच्चे के अभिभावक को रोटरी के सदस्यों से सम्पर्क करने को कहें। आवश्यकता पड़ने पर रोटरी द्वारा ऐसे बच्चे का बिना किसी खर्च के ऑपरेशन कराया जाएगा।
डाक्टर राहुल बरेलिया (Dr. Rahul Barelia) ने बताया कि दिल में छेद रहने पर सामान्यत: मरीज बच्चे का रंग नीला पड़ जाता है। शरीर और चेहरे के अलावा जीभ, नाखून और होंठ भी नीले हो पड़ जाते हैं।
इस बीमारी में बच्चे कई बार बेहोश भी होते हैं। नवजात शिशु को दिल में छेद होने पर उसे दूध पीने में परेशानी, दूध पीते हुए पसीना आना, वजन कम होना, जल्दी थक जाना, बार-बार निमोनिया (Pneumonia) होना आदि प्रमुख लक्षण हैं।