रामगढ़ दामोदर नदी घाट पर अवैध बालू उठाव कर रहे 10 ट्रैक्टर जब्त

Central Desk
1 Min Read

रामगढ़: जिले में बालू के अवैध कारोबार में शामिल लोगों पर प्रशासन ने एक बार फिर गाज गिराई है। शनिवार को पतरातू अंचल अधिकारी शिव शंकर पांडे ने डीजल कॉलोनी दामोदर नदी घाट पर छापेमारी अभियान चलाया।

इस दौरान 10 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। पतरातु अंचलाधिकारी शिवशंकर पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बालू घाटों पर अवैध खनन के लिए पूरी तरह रोक लगाया गया है।

इसके तहत रामगढ़ डीसी और एसडीओ के निर्देशानुसार आज डीजल क्लोनी में अवैध खनन कर रहे दर्जनों गाड़ी को जब्त किया गया। मौके पर पतरातु और भुरकुंडा पुलिस मौजूद थीं।

पतरातू अंचल अधिकारी ने बताया कि जब्त ट्रैक्टरों को थाने में लाया गया है। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है जब तक ट्रैक्टरों के चालक और मालिक दोनों को अभियुक्त बनाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार के द्वारा बालू खनन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। उसके बावजूद भी रामगढ़ जिला में लगातार बालू का खेल खुल्लम-खुल्ला खेला जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article