SP Ajay Kumar Met the newly appointed Watchmen : रामगढ़ जिले में नवनियुक्त चौकीदारों से गुरुवार को SP अजय कुमार (SP Ajay Kumar) ने मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने चौकीदारों (Watchmen) से प्रशिक्षण के दौरान जुटाई गई जानकारी के बारे में पूछा। साथ ही SP ने उन्हें बताया कि ग्रामीण पुलिस के सामने कई चुनौतियां आती हैं। सबसे बड़ी बात यह होती है कि अपने क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर कैसे लगाम लगाना है।
साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोग पुलिस विभाग (Police Department) के लोगों को निशाना भी बनाते हैं। सजगता और समझदारी से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने और अवैध कारोबारों पर अंकुश लगाने के लिए तत्पर रहने के लिए दिशा निर्देश दिया गया।