मोस्ट वांटेड राहुल तुरी उर्फ आलोक के गले में लगी गोली सिर से हो गई थी पार, पोस्टमार्टम में…

News Update
2 Min Read
#image_title

Most Wanted Rahul Turi: झारखंड के तीन जिलों का मोस्ट वांटेड अपराधी राहुल तुरी (Rahul Turi) उर्फ आलोक जब पुलिस के साथ मुठभेड़ कर रहा था, तो झाड़ियों में छुप गया था। लगभग 48 से अधिक गोलियां दोनों तरफ से चली।

राहुल तुरी की मौत (Rahul Turi Death) तब हुई जब पुलिस की गोली उसके गले में लगी और सिर से पार हो गई। उसे एक और गोली पैर में भी लगी थी। इन सब का खुलासा रविवार को तब हुआ जब मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में तीन डॉक्टरों की टीम ने उसके शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पर रामगढ़ SP अजय कुमार (Ramgarh SP Ajay Kumar) ने भी पूरी निगाह रखी थी।

SP अजय कुमार ने बताया कि राहुल तुरी की मौत हो गई, लेकिन उसका साथी आकाश करमाली गिरफ्तार कर लिया गया था। शनिवार की देर रात तक कुजू ओपी क्षेत्र के मुरपा बस्ती में सुनसान इलाके में भी छापेमारी चल रही थी।

मुठभेड़ के स्थल से जिंदा गोली बरामद

लेकिन अंधेरा होने की वजह से पुलिस को सर्च अभियान रोकना पड़ा। रविवार की सुबह से ही आकाश करमाली की निशानदेही पर एक बार फिर सर्च अभियान शुरू हुआ। हजारीबाग और रामगढ़ जिले के जिन स्थानों पर वह रुका था और जिन-जिन स्थानों पर हथियार छुपा कर रखा था उसकी जानकारी उसने दी है।

फिलहाल मुठभेड़ (Muthbed) के स्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर 7.62 mm का पिस्टल और मैगजीन से जिंदा गोली बरामद की गई है। साथ ही राहुल तुरी के हथियार से चली गोली के खोखे बरामद किए गए हैं। हजारीबाग जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में भी सर्च अभियान चल रहा है, लेकिन अभी तक वहां कोई सफलता हासिल नहीं हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article