रामगढ़: रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वह पिछले दो दिनों से अपने कार्यालय नहीं आ रहे हैं।
उन्हें सबसे पहले बुखार आना शुरू हुआ था। इसके बाद उन उनकी तबीयत बिगड़ी।
तबीयत खराब होने के बाद उन्होंने सबसे पहले कार्यालय आना बंद किया। साथ ही अपने कर्मचारियों को भी दूर रहने की नसीहत दी।
अब पुलिस कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों और एसपी से संपर्क में आए पुलिस पदाधिकारियों की भी जांच की जाएगी।
रामगढ़ में पुलिस के वरीय अधिकारी कोरोना संक्रमित होंगे, तो पुलिस लाइन और थानों के अधिकारियों को भी अपनी जांच करानी पड़ेगी।