रामगढ़ SP पीयूष पांडे ने की ट्रांसफर होकर आए 45 SI की तैनाती, श्वेता कुजूर को…

Central Desk
2 Min Read

Ramgarh Police Transfer: पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे (SP Piyush Pandey) ने रविवार को रामगढ़ जिले में स्थानांतरित होकर आए 45 Sub Inspector की तैनाती कर दी है। रामगढ़ महिला थाना की प्रभारी श्वेता कुजूर को बनाया गया है।

यातायात थाने में अर्जुन उरांव, Munna Kumar Singh, दिनेश कुमार, Satish Ashish Tirkey को तैनात किया गया है।

इनके अलावा पतरातू थाने में प्रदीप कुमार रजक, अजीत कुमार, रेणुका कुमारी दास, शिवा कच्छप, संतोष कुमार, रजरप्पा थाने में मो. नौशाद, विकास कुमार, निरंजन कुमार सिंह, Ashok Kumar, नवीन होरो, मांडू थाने में संतोष उरांव, गोला थाने में सरबक्श सिंह सिद्धू, स्वामी रंजन ओझा, कुजू ओपी में संजय हेंब्रम, Roshan Kumar, मनीष कुमार सिंह, भुरकुंडा ओपी में अभिषेक प्रताप, कुणाल कुमार, निर्भय कुमार गुप्ता, भदानीनगर ओपी में Manoj Murmu, सोमाय सोरेन को नियुक्त किया गया है।

इसी तरह वेस्ट बोकारो ओपी में रवि कुमार, संजय बेदिया, रंजीत कुमार, रामगढ़ (Ramgarh) थाना में अशोक कुमार, महेश्वर महतो, सुमंत कुमार राय, आशुतोष कुमार सिंह, सौरभ कुमार ठाकुर, राजेश मुंडा, राजू उरांव, निशिकांत शर्मा, विदेशी शाखा प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय, बासल थाना में जॉनी कुमार, निमिर हेस्सा, महिला थाना में Ranthu Ram, बरकाकाना ओपी में हरगुदन होरो, राजेंद्र उरांव, पुलिस नियंत्रण कक्ष में कृष्ण देव महतो को पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा अभियोजन शाखा प्रभारी भरत रंजन पाठक को बनाया गया है।

Share This Article