रामगढ़ SP ने रामगढ़ थाना प्रभारी को किया सस्पेंड

News Aroma Media

रामगढ़: रामगढ़ (Ramgarh) शहर के बीचो बीच ठेकेदार पर गोलीबारी मामले में लापरवाही बरतने वाले रामगढ़ थाना प्रभारी (Ramgarh Police Station Incharge) सुशील कुमार सिंह को SP पीयूष पांडेय (SP Piyush Pandey) ने सस्पेंड (Suspend) कर दिया है।

उनकी जगह पर अभी तक किसी की पोस्टिंग (Posting) नहीं हुई है। मामले में एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि थाना प्रभारी सुशील सिंह वरीय अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना कर रहे थे।

इसके अलावा गोलीकांड (Cross Fire) में जांच कर रहे अनुसंधानकर्ता को कोई भी सहयोग नहीं कर रहे थे। इसके कारण उन्हें तत्काल सस्पेंड किया गया है। जल्द ही रामगढ़ थाना में नए पुलिस इंस्पेक्टर की पोस्टिंग की जाएगी।

विवादों से इंस्पेक्टर सुशील सिंह का रहा है गहरा नाता

थाना प्रभारी रहते हुए इंस्पेक्टर (Inspector) सुशील कुमार सिंह अपने कार्यों से हमेशा विवादित (Controversial) रहे हैं। जिसकी सूचना लगातार वरीय अधिकारी को मिल रही थी।

उनका व्यवहार न तो आमजन के साथ ठीक था न ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों (Subordinate Officers) के साथ रहा। इसके कारण उन्हें थाना प्रभारी के पद से हटा दिया गया है।