रामगढ़ : भू-माफिया के साथ साठगांठ मामले (land mafia Collusion Cases) में SP ने दो दारोगा को निलंबित कर दिया है। इनमें बासल थाना प्रभारी विकास आर्यन और रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर श्याम नंदन सिंह हैं।
दोनों 18 सितंबर को मरार मौजा के खाता नंबर एक प्लॉट नंबर 1423 की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा (Illegal Possession) करने के लिए गए हुए थे।
इसकी पुष्टि SDO और CDPO की जांच रिपोर्ट से हो गई है। SP पीयूष पांडे (SP Piyush Pandey) ने जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की है।
DC के तल्ख तेवर पर 24 घंटे में कार्रवाई
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की सूचना पर DC चंदन कुमार (DC Chandan Kumar) ने सख्त रवैया अपनाया था। उन्होंने तत्काल इस मामले में जांच करने का आदेश SDO को दिया।
साथ ही सपा से भी जांच रिपोर्ट मांगी। उनके कड़े तेवर देखकर अधिकारी आनन-फानन में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण हो रहे स्थल की जांच की और इसकी जांच रिपोर्ट भी सौंप दी। 24 घंटे के अंदर ही यह स्पष्ट हो गया कि जीम लैंड पर अवैध कब्जा किया जा रहा था।
अब इसकी जांच हो रही है कि उस सरकारी जमीन (Government Land) पर किस नाम से जमाबंदी कायम है। यदि वह जमाबंदी भी फर्जी निकला तो उसे भी रद्द करने का आदेश जल्द निकल जाएगा।