रामगढ़: आम जनमानस को पुलिस से ना तो डर लगना चाहिए और ना ही कोई असुरक्षा का भाव मन में पैदा होना चाहिए।
पुलिस तो लोगों के सहयोग के लिए ही 24 घंटे तत्पर रहती है। अपराधियों से अगर लोग दूर हैं, तो पुलिस का सहयोग भी आपके साथ है।
यह बातें गुरुवार को रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने झारखंड और पश्चिम बंगाल के बॉर्डर पर स्थित ऊपरबरगा पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में कही।
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत तराई क्षेत्रों में रह रहे लोगों के साथ एसपी ने सीधा संवाद किया। यहां पंचायत क्षेत्र के सुथरपुर, उपरबरगा, हेठबरगा, नरसिंहडीह और नेमरा के ग्रामीण शामिल हुए।
एसपी प्रभात कुमार ने ग्रामीणों से उनकी समस्या भी सुनी। साथ ही उसके निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की और कहा कि वह भी पुलिस को सहयोग करें।
उन्होंने यह भी कहा कि बॉर्डर क्षेत्र पर आपराधिक गतिविधियां लगातार होती रहती हैं। इसके अलावा अपराधी भी ऐसे स्थान का चयन करते हैं, जिससे वे आसानी से पुलिस के चंगुल से बच सकें।
यह क्षेत्र रामगढ़ जिले से बोकारो जिले को जोड़ता है। सबसे बड़ी बात है कि यहां के बाद पश्चिम बंगाल जैसा बड़ा प्रदेश शुरू होता है।
अपराधी अगर दूसरे प्रदेश में प्रवेश कर गए, तो फिर उन्हें पकड़ पाना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि ऐसे लोगों की सूचना ग्रामीण पुलिस को दें। अगर उन्हें किसी पर विश्वास नहीं है तो वे सीधे एसपी को भी फोन कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान एसपी प्रभात कुमार ने ग्रामीणों के बीच कंबल, मास्क, मच्छरदानी, छाता का वितरण किया। उन्होंने स्कूली बच्चों के बीच फुटबॉल, बैग, कॉपी, पेन्सिल, कलम एवं ज्योमेट्री बॉक्स का वितरण किया गया।