रामगढ़ में रामचन्द्र रुंगटा के प्लांट पर GST टीम की छापेमारी से हड़कंप

News Update
2 Min Read
#image_title

 GST Team’s Raid: राज्य के जाने-माने उद्योगपति रामचंद्र रुंगटा के प्लांट (Ramchandra Rungta’s Plants) में मंगलवार को जीएसटी की टीम ने बड़ी छापेमारी (GST Team Raid) की है।

रामगढ़ जिले के अरगड्डा रोड स्थित झारखंड इस्पात, बरकाकाना इलाके के मां छिन्नमस्तिका स्पंज आयरन और कुजू ओपी क्षेत्र के आलोक स्टील प्लांट के अलावा रामगढ़ शहर में जहाज कोठी में बने कार्यालय में छापेमारी चल रही है।

GST के अधिकारियों को संदेह है कि रामचंद्र रुंगटा अपने फर्म के माध्यम से सरकारी टैक्स की चोरी (Government Tax Chori) कर रहे हैं। यहां तक कि उन्हें जितना टैक्स देना चाहिए था, उसके अनुपात में अभी तक उन्होंने उसे जमा नहीं किया है।

सभी ठिकानों पर GST के अधिकारियों ने एक साथ छापेमारी शुरू की। सभी प्लांट और कार्यालय में चार-पांच गाड़ियों से अधिकारी एक साथ घुसे और प्लांट के दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया।

इस दौरान वहां मौजूद सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए और उन्हें बंद कर दिया गया। यहां तक कि लैंडलाइन फोन को भी पूरी तरीके से ठप कर दिया गया। अधिकारियों की टीम प्लांट और ऑफिस में मौजूद सभी दस्तावेजों को खंगाल रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

छापेमारी से मचा हड़कंप

GST के अधिकारियों की छापेमारी (Raid) के बाद सभी स्थानों पर हड़कंप मच गया। प्लांट के कंटाघर और ऑफिस समेत पूरे प्लांट का भ्रमण कर अधिकारियों ने जायजा लिया।

किसी को भी प्लांट के अंदर जाने आने की अनुमति नहीं मिली। जो भी वाहन कुछ सामान लेकर आ रहा था उसकी जांच की गई। स्पंज, कोयला, लोहा, स्टॉक समेत कंपनी चलाने के लिए जरूरी उपकरण संसाधन की खरीद-बिक्री कागजात समेत कई मामलों की जांच पड़ताल की जा रही है।

Share This Article