Ramgarh suicide Case: भदानीनगर ओपी क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव अमझरिया में एक युवती ने आम के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
केश्वरिया कुमारी (20) की शादी 6 मार्च को तिरला निवासी सन्नू बेदिया से होने वाली थी।
परिजनों ने मंगेतर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
परिवार की उम्मीदें जलकर राख हो गईं
केश्वरिया के परिवार ने बताया कि शादी की तैयारियां चल रही थीं और सभी सदस्य उत्साहित थे।
रविवार रात को केश्वरिया और सन्नू के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, जिससे लड़के ने मोबाइल तोड़ दिया।
परिजन बताते हैं कि सन्नू का छोटा भाई कई महीनों से उनके घर में रह रहा था।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी ब्रह्मव्रत कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि युवती का शव पेड़ से उतार लिया गया था और मामले की जांच की जा रही है। सन्नू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।
प्रेम प्रसंग का था मामला
ग्रामीणों के अनुसार, केश्वरिया और सन्नू का डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिजनों ने स्वजातीय होने के कारण शादी पक्की कर दी थी।
प्रेम संबंधों के बावजूद भी, शादी से पहले के तनाव ने इस दुखद घटना को जन्म दिया।
परिवार में शोक की लहर
मृतका के भाई रितन बेदिया ने बताया कि परिवार शादी के कार्ड बांटने और अन्य तैयारियों में व्यस्त था।
घटना ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है। घटना के बाद इलाके में शोक और भय का माहौल है।