रामगढ़: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मंगलवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सब से पूर्व सभी अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लिए गए निर्णयों की विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को दिशानिर्देशों के शत-प्रतिशत अनुपालन के संबंध में कई निर्देश दिए।
अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर बनेगा टास्क फोर्स
उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स गठित करने का निर्देश दिया।
उनके माध्यम से आवश्यक रूप से प्रमुख चौक चौराहों तथा अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर दिशा निर्देशों का अनुपालन कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सार्वजनिक क्षेत्रों में मास्क नहीं लगाने वाले लोगों एवं बिना मास्क लगाए दुकान में सेवाएं उपलब्ध कराने वाले दुकानदारों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
टीकाकरण अभियान की हुई समीक्षा
डीसी ने जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा की। 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर उपायुक्त ने अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों, बीआरपी सीआरपी सहित अन्य अधिकारियों के माध्यम से सरकारी तथा निजी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों की सूची तैयार करने को कहा।
अधिकारियों को सभी बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
वही उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर विद्यालयों में टीकाकरण शिविर आयोजित करने हेतु रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया।
टीकाकरण के लिए कई स्तर पर होगा सर्वे
उपायुक्त ने शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के उद्देश्य से अधिकारियों को विभिन्न स्तरों पर सर्वे कराने का निर्देश दिया।
इसके लिए उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को राशन डीलरों, डीपीएम जेएसएलपीएस को स्वयं सहायता समूह की दीदियों, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को तहसीलदारों तथा जिला मत्स्य पदाधिकारी को मत्स्य मित्रों के माध्यम से सर्वे कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को नियमित रूप से जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में शत-प्रतिशत लोगों को टीका उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।