रामगढ़: रांची-पटना फोरलेन मार्ग के चुटूपालू घाटी में सोमवार की शाम अनियंत्रित होकर एक इंगोट (लोहा) लदा टेलर (आरजे02-5065) अनियंत्रित होकर पलट गया।
इससे चालक-खलासी घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक और खलासी ट्रेलर के केबिन में बुरी तरह से दब गया था।
मौके पर रामगढ़ थाना पुलिस ने एनएचएआई की राहत दल के साथ करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन के माध्यम से दोनों घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए छतरमांडू स्थित रामगढ़ सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां दोनों खतरे से बाहर बताया गया है।
घायल चालक ने पुलिस को बताया कि रांची की ओर से आने के क्रम में चुटूपालू घाटी में प्रवेश करते ही गाड़ी का अचानक ब्रेकफेल हो गया। इस दौरान रास्ते में आगे-पीछे चलने वाले कई वाहनों को चपेट में लेने से बचाया।
इसके बाद बीच घाटी के गंडके मोड़ के पास गाड़ी पूरी तरह से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया। इधर घटना के बाद ट्रेलर में लदे इंगोट लोहा सड़क पर बिखर गया।
इससे करीब एक घंटे तक घाटी में जाम की स्थिति कायम रही। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से इंगोट लोहे को किनारे कर आवागमन सामान्य कराया।