रामगढ़ : माही होटल के संचालक रोशन साव को घेर कर मारी थी अपराधियों ने गोली, सीने में…

घटना के प्रत्यक्षदर्शी रोशन के चाचा भरत साव ने अपनी आंखों देखी पूरी घटना पुलिस के सामने बयां की है

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़ : तीन अपराधियों ने घेर कर माही होटल (Mahi Hotel) के संचालक रोशन साव का मर्डर (Roshan Saav Murder) कर दिया था। होटल में लगे CCTV फुटेज में एक-एक घटनाक्रम कैद है।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी रोशन के चाचा भरत साव ने अपनी आंखों देखी पूरी घटना पुलिस के सामने बयां की है।

पहली गोली सीने में मारी

उन्होंने बताया कि तीनों अपराधी T-shirt  पहने थे। पहले अपराधी ने रोशन साव को पहली गोली सामने से उनके सीने में मारी।

सीने में गोली लगने के बाद जब रोशन साव वहां से भागने का प्रयास करते हैं, तो सामने से हेलमेट पहने दूसरा अपराधी उन्हें वहीं पर दबोच कर रोकता है।

उसे किसी तरह धक्का मारते हुए रोशन साव वहां से भागना शुरू करते हैं। तब तक अपराधी की ओर से तीन फायर कर दिया जाता है। तीसरे फायर के बाद रोशन साव और अपराधी CCTV फुटेज की रेंज से बाहर हो जाते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

गोली की आवाज सुन बाहर से भीतर चला जाता है होटल का एक स्टाफ

इसके बाद CCTV में रोशन साव के चाचा अपनी बाइक छोड़कर विपरीत दिशा में भागते दिखाई देते हैं।

होटल का एक स्टॉफ होटल (Staff Hotel) से निकलकर सामने आता है, लेकिन गोली की आवाज सुनने के बाद पुन: होटल के अंदर चला जाता है।

चंद मिनट में ही वह स्टॉफ पुन: होटल से बाहर आकर जिस दिशा में रोशन साव भागते हैं, उधर जाते हुए दिखाई देता है।

Share This Article