रामगढ़: जिले के पतरातू में पुलिस ने 115 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों (Three Smugglers) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली कि भुरकुंडा के सुंदर नगर में ब्रजेश खरवार उर्फ विक्की खरवार गांजे की तस्करी कर रहा है।
बृजेश ने पुलिस को बताया कि स्मगलिंग के धंधे में पटेल नगर निवासी रंजीत यादव उर्फ रंजीत राय भी शामिल है।
SDPO वीरेंद्र चौधरी ने मंगलवार को दी
पुलिस की एक दूसरी टीम ने रंजीत राय के घर की तलाशी ली। दोनों के घर से पुलिस ने 115 किलो गांजा जब्त किया।
इस कांड में पटेल नगर से ही एक अन्य तस्कर राजकुमार यादव को भी गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पतरातू SDPO वीरेंद्र चौधरी (SDPO Virendra Chaudhary) ने मंगलवार को दी।