Ramgarh Traffic Police: जल्द ही रामगढ़ की ट्रैफिक पुलिस महानगर की ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की तरह नजर आएगी। ई-चालान मशीन (E-Challan Machine) से फाइन कटेगा और High Speed में वाहन चलाने वालों पर ऑटोमेटिक फाइन होगा। यह सारी व्यवस्थाएं जल्द ही धरातल पर उतर जाएगी।
रामगढ़ की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृद्ध करने के लिए गुरुवार को मुख्यालय DSP संजीव कुमार मिश्रा (Sanjeev Kumar Mishra) ने यातायात थाने में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों और सिपाहियों को विशेष प्रशिक्षण दिया।
शहर के सुभाष चौक स्थित ट्रैफिक चेक पोस्ट पर वे पुलिस पदधिकारियों और जवानों से ट्रैफिक की समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक पुलिस पदधिकारियों को ऑन लाइन फाइन करने से संबंधित कई जानकारियां दी।
मुख्यालय DSP संजीव मिश्रा ने बताया कि ट्रैफिक में जितने भी पुलिस पदधिकारियों है उन्हें और भी एक्सपर्ट बनाया जाए। इन्हें इस तरह प्रशिक्षण दिया जाए कि वह एक एक्सपर्ट की तरह काम कर सकें।
CCTV लगाने को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों को किया जा रहा चिन्हित
उन्होंने बताया कि CCTV कैमरा लगाने के लिए स्थल चिन्हित किया जा रहा है। ट्रैफिक से संबंधित संवेनशील क्षेत्र व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, बैंक, एलआईसी आदि स्थानों की पहचान की जा रहा है। वहीं पर CCTV कैमरा लगाने का प्रपोजल तैयार किया जा रहा है।
ब्लैक स्पॉट पर लगेगा हाई स्पीड डिटेक्टर मशीन
रामगढ़ जिले में हाईवे पर कई ऐसी जगह है, जहां हाई स्पीड की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। उन जगहों पर हाई स्पीड डिटेक्टर मशीन (High Speed Detector Machine) लगाने की तैयारी है। जिसमें चुटूपालु घाटी, कुजू ओपी क्षेत्र के हेसागढ़ा घाटी, गोला प्रखंड के हाईवे पर हाई स्पीड डिटेक्टर मशीन लगाया जाएगा।
ताकि जिन जगहों पर पुलिस ना हो वहां भी ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले को ऑटोमेटिक चालान पहुंच सके।