रामगढ़: खेलो इंडिया (Khelo India) के तहत रामगढ़ स्थित सिधो-कान्हो स्टेडियम को फुटबॉल सेन्टर (Football Center to Sidho-Kanho Stadium) के लिए चयनित किया गया।
खिलाड़ियों का चयन ट्रायल बुधवार को शुरू हुई। पहले दिन जिले के सभी प्रखंडों के 10-14 वर्ष के 99 बालक एवं 26 बालिकाओं ने हिस्सा लिया।
प्रतिभाशाली बच्चों के लिए बेहद ही सुनहरा मौका
ट्रायल के दौरान जिला खेल पदाधिकारी रूप रानी तिर्की (Rani Tirkey) ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए हमेशा इसी तरह खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने एवं खेलते रहने की बात कही।
उन्होंने कहा कि झारखंड की मिट्टी में ऐसे कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी पैदा हुए हैं, जिन्हें एक मौके की तलाश है। खेलो इंडिया उन सभी प्रतिभाशाली बच्चों के लिए बेहद ही सुनहरा मौका है।