रामगढ़ में चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Ramgarh Theft: पुलिस ने शनिवार को बिजली का तार चोरी करने के दो आरोपितों को कुजू OP क्षेत्र में हाईवे पर गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी का बिजली तार भी बरामद कर लिया।

इस संबंध में रामगढ़ SP डॉ बिमल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वेस्ट बोकारो क्षेत्र से बिजली विभाग (Electricity Department) का एल्युमिनियम का तार अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है।

तत्काल कुजू OP प्रभारी दिगंबर पांडे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी अभियान शुरू किया गया। टीम ने कुज्जू क्षेत्र में नया मोड़ मुख्य सड़क के पास टैम्पो (JH-24 सी-4145) पर प्लास्टिक के छह बोरे में Aluminum का विद्युत तार बरामद किया।

पुलिस ने टेंपो पर बैठे दो लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें रामगढ़ शहर के गोल पर निवासी मो. फिरोज उर्फ शेख फिरोज और भरेचनगर सांडी निवासी रोहित कुमार शामिल हैं।

पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि बोरे में पैक तार चोरी का है, जिसे वे घाटों से चोरी (Theft) कर ला रहे थे। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article