रामगढ़ में बेकाबू ट्रक ने महिला को रौंदा, पिता के दशकर्म से लौट रही महिला की मौत

News Update
1 Min Read

Uncontrollable Truck Crushes Woman: रामगढ़ जिले के कोठार मे आज मंगलवार की दोपहर बेकाबू ट्रक ने एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया।

जिससे मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत (Death) हो गई। मृत महिला की पहचान दिगबार हेथबांध निवासी दुलिया देवी के रूप में हुई है।

नशे में धुत था ट्रक ड्राइवर

मिली जानकारी के अनुसार दुलिया जैनामोड़ से अपने पिता के दशकर्म के बाद अपने दामाद के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रही थी। इसी दौरान वह बेकाबू ट्रक की चपेट में आ गई।

बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर नशे में धुत था। महिला को रौंदने के बाद ट्रक चालक ने भागने का भी प्रयास किया लेकिन आसपास के लोगों ने करीब दो किलोमीटर तक उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया।

इधर स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम (Road Jam) कर दिया। लोगों का कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा, ट्रक नहीं छोड़ेंगे। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुटी हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article