बिजली कटौती और रेल परिचालन बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण: ममता देवी

News Aroma Media
4 Min Read

रामगढ़: चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बोलो रामगढ़ अभियान के तहत दामोदर वैली कारपोरेशन नईसराय के कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी और संचालन ऊर्जा विभाग सब कमेटी के चेयरमैन मंजी सिंह एवं रेलवे सब कमिटी के चेयरमैन अरुण कुमार राय ने किया।

बिजली कटौती और रेल परिचालन बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण : ममता

विधायक ममता देवी ने कहा कि निश्चित तौर पर बिजली की कटौती और महत्वपूर्ण रेल का रामगढ़ बरकाकाना जंक्शन से परिचालन बंद होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

- Advertisement -
sikkim-ad

रामगढ़ की जनता छात्र-छात्राएं दुकानदार छोटे छोटे व्यापारियों कल कर खाना के मालिकों आदि के लिए काफी कष्टदायक भी है। विधायक ने कहा कि चेंबर मुझे सारी समस्याओं से अवगत कराया है।

जिसके बाद उन्होंने डीआरएम धनबाद सहित रेल मंत्री, रेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं अन्य को पत्राचार भी किया है। स्वयं धनबाद जाकर डीआरएम को ज्ञापन भी सौंपा है।

कहा है कि यदि राजधानी एक्सप्रेस एवं अन्य ट्रेन जो बरकाकाना जंक्शन से बंद कर दिए गए हैं। उसका परिचालन पूर्व की भांति नहीं होता है तो मैं जन भावना के साथ हूं। जनता का जो आदेश होगा उसका पालन करूंगी। चाहे इसके लिए मुझे जेल ही क्यों नहीं जाना पड़े।

बिजली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि चेंबर के साथ हुई बैठक में पावर ग्रिड का मामला चेंबर के पदाधिकारियों द्वारा लाया गया था। जिस पर भी मैंने काम करते हुए पिछले विधानसभा सत्र में पावर ग्रिड का मामला सदन में उठाया था।

बहुत जल्द पावर ग्रिड स्थापना को लेकर कार्य आरंभ हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि दामोदर वैली कारपोरेशन जनहित का ख्याल नहीं रखती है। केंद्र के दबाव में पिछली सरकार के बकाया इस सरकार से वसूलना चाहती है।

जिसके लिए वह जनता को प्रताड़ित कर रही है। राज्य के हमारे ऊर्जावान मुख्यमंत्री इस समस्या के समाधान में लगे हुए हैं। बहुत जल्द ही इस समस्या का समाधान भी हो जाएगा।

सांसद मामले में है काफी गंभीर:कुण्टू बाबू

कुंटू बाबू ने कहा कि सांसद जयंत सिन्हा रेलवे विभाग द्वारा रांची राजधानी एवं चोपन एक्सप्रेस को बरकाकाना जंक्शन मार्ग से बंद कर दिए जाने के संबंध में रेल मंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों से मिले हैं। बहुत जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लेंगे।

बिजली कटौती में सुधार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन:पंकज

मौके पर पंकज तिवारी ने कहा कि विद्युत कटौती में सुधार नहीं हुआ तो रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज उग्र आंदोलन करेगी।

आने वाले समय में बोलो रामगढ़ अभियान के तहत घोषित रामगढ़ शहर में 15 तारीख को मशाल जुलूस एवं 16 दिसंबर को संपूर्ण रामगढ़ जिला बंद रहेगा।

धरना कार्यक्रम में चेंबर प्रवक्ता अमरेश गणक, सचिव भूपेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार, सचिव गोपाल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सिंह, अनूप कुमार, बाबू साहब, बलजीत सिंह बेदी, सुबोध पांडे, चेंबर सेवा ट्रस्ट के

अध्यक्ष विनय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मोहम्मद फिरोज, कार्यकारिणी समिति के सदस्य इंद्रपाल सिंह पाली, अमित कुमार सिन्हा, नंदकिशोर गुप्ता, मुरारी लाल अग्रवाल, सुनील दुबे, जितेंद्र कुमार पिंकू सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article