Ramgarh Valley Accident : रामगढ़ घाटी (Ramgarh Valley) में रविवार की देर रात Pipe से लदा एक टेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गया।
जिससे टेलर पर लोड सभी पाइप सड़क पर बिखर गये, जिसके कारण सड़क के दोनों ओर करीब सात किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। वहीं घटना में Tailor के ड्राइवर और खलासी दोनों घायल हो गए हैं।
वहीं घटना की जानकारी पाकर Ramgarh Police घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस को भी जाम के कारण लगभग तीन किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद एक ओर से (वन वे) आवागमन चालू कराया।