झारखंड में यहां हिंदू समाज पार्टी ने हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब का क्यों किया विरोध

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़: हिंदू समाज पार्टी में मशहूर हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब का विरोध किया है।

रामगढ़ शहर के सुभाष चौक पर स्थित जावेद हबीब के सैलून के बाहर खड़े होकर लोगों ने उनके खिलाफ नारे लगाए।

दरअसल यह पूरा विवाद जावेद हबीब के वायरल वीडियो से शुरू हुआ है। जावेद हबीब एक इवेंट में महिला के बालों पर थूकते हुए नजर आ रहे हैं।

साथ ही उन्होंने यह कहा भी कि अगर पानी की कमी हो तो बालों में थूक लगाकर उसकी कटिंग की जा सकती है। उनका वीडियो जब वायरल हुआ तो पूरे देश में बवाल मच गया। उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

हिंदू समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज भारती ने कहा कि जावेद हबीब के द्वारा हिंदू महिलाएं के ऊपर थूक कर के बाल काटा गया है। यह घोर निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि जावेद हबीब ने पहले भी हिंदू देवी देवताओं का कार्टून बनाया था। अब हिन्दू महिला के माथे पर थूक कर बाल कटाना जिहादी मानसिकता है।

सुहागन हिन्दू महिला माथे पर जहां सिंदूर लेती है वहां जावेद हबीब थूक कर पब्लिक के सामने बाल काट कर कर प्रचार कर रहा है।

इसलिए हिंदू समाज पार्टी तमाम देशवासियों से अपील करता है की आप लोग जावेद हबीब सैलून का बहिष्कार करें।

हिंदू समाज पार्टी छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि जिहादी मानसिकता के लोग कभी खानों में, कभी पार्टियों में थूक कर खाना परोसते नजर आते हैं।

इस तरह का कार्य हिंदू समाज हरगिस बर्दाश्त नहीं करेगी। क्योंकि नारियों को हिंदू समाज देवी के रूप में पूजता है।

Share This Article