Ramgarh Suicide: आक्रोश में आकर महिला ने तुरंत ऐसा कदम उठा लिया कि बच्चों में बढ़ गई बेचैनी। बुधवार को रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र के मुरुडीह गांव में पति के मोबाइल DP में दूसरी महिला की तस्वीर देखकर पत्नी गुस्से से तमतमा कर जहर खाकर Suicide कर लिया।
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मां की मौत से तीसरी कक्षा में अध्यनरत 8 वर्षीय मासूम बेटी बदहवास है।
इस तरह के आत्महत्या की घटना से गांव के लोग दंग हैं। घटना के समय घर पर उसकी पुत्री के अलावा कोई नहीं था। बताया जाता है कि मुरुडीह निवासी रामलाल महतो ओड़िशा (Odisha) के किसी कंपनी में वाहन चलाता है, वर्तमान में वह पर काम कर रहा है।
दूसरी महिला का फोटो देखकर सुशीला गुस्से में आ गई
रामलाल महतो मोबाइल से अक्सर अपनी पत्नी सुशीला देवी 30 वर्ष से बात किया करता था। इस बीच सुशीला की नजर पति के मोबाइल की DP पर पड़ी। DP में दूसरी महिला का फोटो देखकर सुशीला गुस्से में आ गई।
इस बात को लेकर पति- पत्नी के बीच विवाद काफी बढ़ गया। मासूम बच्ची का कहना है कि उसकी मां रात भर रोती रही। सुबह घर में रखे जहर को खाने का प्रयास किया तो मासूम बच्ची रोने लगी और मां को जहर खाने से मना किया।
उसकी पुत्री की बात नहीं सुनी और जहर का सेवन कर लिया। जहर का सेवन करने के बाद महिला की तबीयत काफी बिगड़ गई। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां जमा हो गए। लोग मामले को समझते तब तक महिला जमीन में गिरकर बेहोश हो चुकी थी।