रामगढ़ में तालाब में डूबने से महिला की मौत

मृतका की पहचान उरबा, माथागोड़ा निवासी मोकादो देवी (55) पति स्व रामकुमार भोक्ता के रूप में हुई है

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: माथागोड़ा में एक महिला नहाने के दौरान तालाब में डूब गई। जिससे उसकी मौत (Drown Death) हो गई। बता दें कि महिला तालाब में नहाने और कपड़ा धोने के लिए गई थी। जिस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह डूब गई।

मृतका की पहचान

मृतका की पहचान उरबा, माथागोड़ा निवासी मोकादो देवी (55) पति स्व रामकुमार भोक्ता के रूप में हुई है। मृतक महिला अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों को मुआवजा (Compensation) का आश्वासन दिया।

Share This Article