रामगढ़ महिला थाना प्रभारी और दो जमादार सस्पेंड, SP ने भ्रष्टाचार के आरोप में…

महिला थाने में कुछ दिनों पूर्व एक महिला गुड़िया देवी और उसके तथाकथित प्रेमी सचिन को लेकर एक मामला आया था

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़: महिला थाने (Women’s Police Station) में पैसे के लेनदेन को लेकर थाना प्रभारी और दो जमादार सस्पेंड कर दिए गए हैं।

रामगढ़ (Ramgarh) SP पीयूष पांडे (Piyush Pandey) ने बुधवार को निर्देश जारी कर दिया है।

लेनदेन की तस्वीर हुई वायरल

महिला थाना परिसर में दो पक्षों के बीच मामला चल रहा था, जिसमें समझौते के बाद रुपये का लेनदेन हुआ था।

इस लेनदेन की तस्वीरें भी खींची गई थी। इसके बाद लेनदेन की वह तस्वीर वायरल हुई और रामगढ़ SP तक पहुंची।

इस मामले में तत्काल महिला थाना प्रभारी राजे कुमारी कुजुर और महिला थाना में पदस्थापित जमादार शाहनवाज खान और SN यादव को सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

कई बिंदु पर हुआ समझौता

महिला थाने में कुछ दिनों पूर्व एक महिला गुड़िया देवी और उसके तथाकथित प्रेमी सचिन को लेकर एक मामला आया था।

गुड़िया देवी ने यह आरोप लगाया था कि सचिन ने उसका शारीरिक शोषण किया है।

यहां तक कि उससे रुपये लेकर उसने अपना घर भी बनवाया।

बाद में गुड़िया देवी को धोखा देकर सचिन ने किसी दूसरे स्थान पर शादी कर ली।

इस मामले में गुड़िया देवी और सचिन के बीच कई बिंदु पर समझौता हुआ।

दोनों के बीच समझौता राशि 24 लाख

उन दोनों के बीच समझौता राशि 24 लाख भी तय किया गया।

समझौता राशि को लेकर सचिन ने महिला थाना परिसर में ही 1 लाख रुपये गुड़िया देवी को दिया, जिसकी तस्वीर सचिन के द्वारा खींची गई।

साथ ही महिला थाना में पदस्थापित जमादार शाहनवाज खान ने भी अपने मोबाइल से एक तस्वीर रुपये के लेनदेन होते हुए खींची थी।

SP के पास जो तस्वीर पहुंची है उसमें जमादार शाहनवाज खान फोटो खींचते हुए नजर आ रहे हैं और SN यादव वहां मौजूद हैं।

TAGGED:
Share This Article