रामगढ़ में चाकू मारकर युवक की हत्या

मृतक पवन कुमार यादव शहर के विकास नगर मोहल्ले का निवासी था, घटना के वक्त हमाद के साथ एक और व्यक्ति मौजूद था

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या (Murder) कर दी गई। शहर के जारा टोला में हुई वारदात के बाद रामगढ़ पुलिस (Ramgarh Police) आरोपित हमाद उर्फ मोटा की तलाश कर रही है।

मृतक पवन कुमार यादव शहर के विकास नगर मोहल्ले का निवासी था। घटना के वक्त हमाद के साथ एक और व्यक्ति मौजूद था।

इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बुधवार को बताया कि हमाद को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। हमाद के घर पर भी पुलिस ने पूछताछ की है। हमाद की मां और भाइयों से भी पूछताछ हो रही है।

पुलिस के अनुसार हमाद के साथ पवन गांजा पीने के लिए जारा टोला के जंगली क्षेत्र में गया हुआ था। मंगलवार की रात बीच रास्ते पर कुछ लोगों ने घायल पवन को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।

उन लोगों के साथ एक और युवक मौजूद था

स्थानीय लोगों ने ही पवन को उठाकर केजीटी अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद उसे सदर अस्पताल रेफर (Sadar Hospital Refer) किया गया। सदर अस्पताल में ही पवन ने दम तोड़ा।

- Advertisement -
sikkim-ad

उससे पहले उसने पुलिस को यह बताया कि वह हमाद के साथ गांजा पीने गया था और उस वक्त उन लोगों के साथ एक और युवक मौजूद था। हमाद और उसके साथी ने मिलकर ही पवन (Pawan) को चाकू मारा है।

Share This Article