रामगढ़ अंचल का भवन हुआ जर्जर, अनुमंडल कार्यालय में होगा अब काम

News Alert
1 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ के अंचल कार्यालय (Anchal Office) का पता अब बदल गया है। गुरुवार को DC माधवी मिश्रा जब Ramgarh अंचल का निरीक्षण करने पहुंची, तो वहां देखा कि पूरा भवन कभी भी ढह सकता है।

छत से हो रहे पानी का रिसाव और दीवारों में लगी सीलन यह बता रही थी कि इस भवन में अब ना तो अधिकारी और जनता सुरक्षित हैं और ना ही उनके दस्तावेज।

इसके बाद DC ने तत्काल इस कार्यालय को दूसरे भवन में संचालित करने की बात कही। आनन-फानन में स्थान भी चयनित किया गया। DC ने कहा कि अब रामगढ़ अंचल का कार्य अनुमंडल कार्यालय (Subdivision Office) के भवन में होगा।

परेशानियों के मद्देनजर उपायुक्त ने बड़ा फैसला लिया

DC ने निरीक्षण के दौरान अंचल कार्यालय (Circle Office) के विभिन्न हिस्सों से हो रहे पानी के रिसाव और भवन की जर्जर अवस्था का जायजा लिया।

कार्यालय में संधारित किए जाने वाले विभिन्न दस्तावेजों व उपकरणों की सुरक्षा एवं प्रतिदिन बड़ी संख्या में आम जनों के कार्यालय (Office) में आने एवं उन्हें होने वाली परेशानियों के मद्देनजर उपायुक्त ने बड़ा फैसला लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article