रांची: AJSU पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो (Sudesh Mahto) ने कहा कि रामगढ़ (Ramgarh) का जनादेश प्रत्यक्ष तौर पर झूठ की बुनियाद पर चल रही सरकार की नीति, निर्णय और मंशा के खिलाफ है।
उन्होंने रामगढ़ उपचुनाव (Ramgarh By-election) में पार्टी उम्मीदवार सुनीता चौधरी (Sunita Chowdhary) की शानदार जीत पर विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है।
सत्ता को चुनौती देना आसान नहीं था
उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भले ही कांग्रेस (Congress) का उम्मीदवार था, पर लड़ रहे थे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren)। जाहिर है, सत्ता को चुनौती देना आसान नहीं था।
चुनाव में सत्तारूढ़ दलों ने भावनात्मक लहर पैदा करने की कोशिशें की और झूठ परोसते रहे जबकि AJSU रामगढ़ और राज्य के हितों की बात करती रही।
महतो ने पूरे उपचुनाव में प्रचार से लेकर रणनीति में BJP का साथ मिलने पर भी आभार प्रकट किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि AJSU के कार्यकर्ताओं और खासकर चूल्हा प्रमुखों ने जवाबदेह राजनीति और निचले स्तर पर घर-घर जनता से सीधे जुड़ाव के डिजाइन-फार्मूले (Design Formulas) पर काम कर इस उपचुनाव के जरिए हेमंत सोरेन सरकार को करारा जवाब दिया है।